मिशन एवं विजन
(उद्देश्य एवं दिग्दर्शन)
आज समाज में
चारों तरफ अशान्ति का वातावरण फैला हुआ है । समाज में अनीति-अन्याय-अधर्म अपनी
चरमसीमा पर है । चारों तरफ अधर्मियों का बोलबाला है। धर्मक्षेत्र, जिससे समाज का
मार्गदर्शन होता है एवं इसी के माध्यम से समाज को धर्म व अधर्म का ज्ञान प्राप्त
होता है। परन्तु आज धर्मक्षेत्र में ही भटकाव आगया है। अधिकांश धर्म के ठेकेदार, जिन्हें हम
धर्मगुरु कहते हैं और उनके चरणों में नमन करते हैं । वे ही समाज की धार्मिक
भावनाओं का शोषण कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में समाज का क्या होगा ?
वेद-पुराणों में
हमारे ऋषि-मुनियों ने इस कलियुग में होने वाली घटनाओं के विषय का स्पष्ट ज्ञान
प्रदान किया हुआ है । कलियुग की विषम परिस्थितियों से समाज को निकालने के लिये
भगवान कल्कि के अवतार लेने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की हैं।
इस कलियुग में जब
अनीति-अन्याय-अधर्म अपनी चरम सीमा पर पहुंचेगा एवं चारों तरफ अधर्म-अन्याय से
हाहाकार मचेगा। उन परिस्थितियों में भगवान कल्कि के अवतार लेने की बात लिखी है। वे
ही इस कलियुग की विषम परिस्थितियों में जन्म लेकर युग परिवर्तन का शंखनाद कर धर्म
की स्थापना करेंगे एवं समाज का कल्याण करेंगे ।
इसी प्रकार आज से
500 वर्ष पूर्व के
अनेंको देश-विदेश के भविष्यवक्ताओं ने भी कल्कि अवतार के जन्म के विषय की अनेंको भविष्यवाणियां
कर गये हैं।
इन सब
परिस्थितियों के बाद भी आज तक यह पता नहीं चल रहा है कि इस युग के अवतार भगवान कल्कि
का जन्म कहां पर हुआ है और वे कौन है ? क्योंकि वे ही हमें इस कलियुग की विषम परिस्थितियों से उबार
सकते हैं ।
ऐसी विषम
परिस्थितियों में हमारा एकमात्र लक्ष्य एवं उद्देश्य यही होना चाहिये, कि किसी भी तरह
से हम भगवान्कल्कि तक पहुंच सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमने भगवान्कल्कि के
अवतार से सम्बन्धित अनेंको प्रामाणिक जानकारियां इकट्ठा करके समाज के बीच रखने का
निर्णय लिया है।
हमने यह वेबसाइट www.kalkiavatar.in का निर्माण किया है और
भगवान्कल्कि के अवतार से सम्बन्धित अधिकांश सामग्री इस वेबसाइट में डालने की कोशिश
की है। अगर आप लोगों के पास भी किसी तरह की जानकारी हो तो हमारे तक पहुंचाने की
कोशिश जरूर करें। हम आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को भी इस वेबसाइट में डालकर
जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
अतः आप सभी से
आग्रह है कि इस वेबसाइट में दी गई भविष्यवाणियों को आप सभी अपने-अपने धर्मगुरुओं
पर आजमाकरदेखें। और यह भी देखें कि किस धर्मगुरु में यह भविष्यवाणियां अक्षरशः सही
सिद्ध होरही हैं एवं अवतार के अनुरूप मानव एवं समाज हित में असम्भव कहे जाने वाले
कार्य उस धर्मगुरु के द्वारा किये जारहे हैं या नहीं ? अगर किये जारहे
हैं तो समझ लें कि यह वही अवतार हैं, जिनके मार्गदर्शन पर चलकर हम अपना कल्याण कर सकते हैं।
इन समस्त
जानकारियों के आधार पर अगर हम कोशिश करेंगे तो निश्चित ही उस अवतार तक पहुंच
सकेगें।
Chalte Chalo Darwaja Achanak Aapke Pas Aa Jaega
ReplyDelete